मंदसौर जिले में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित
03 जनवरी 2023, मंदसौर: मंदसौर जिले में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान तथा 3 प्रतिशत ब्याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाएगा।
उप संचालक उद्यान ,मंदसौर द्वारा बताया गया कि इस अंतर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पाउडर, फ्लेक्स, अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्की, आलु चिप्स, संतरा जूस, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रसंस्करण उत्पाद, दाल मिल, डेरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से या https://pmfme.mofpi.gov.in वेबसाईट पर जाकर कर सकते हैं ।
योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिले के विकासखंडों के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं । मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367, सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्द्र कटारें मो. नंबर 7067634432 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं में इल्ली के प्रकोप से किसान चिंतित, कर रहे कीटनाशकों का छिड़काव
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )