बजवाड़ा में पशु उपचार एवं बांझ निवारण शिविर आयोजित
07 मार्च 2023, देवास: बजवाड़ा में पशु उपचार एवं बांझ निवारण शिविर आयोजित – पशु उपचार एवं बांझ निवारण शिविर का आयोजन गत दिनों ग्राम बजवाड़ा (खातेगांव ) में किया गया। जिसमें पशुपालकों ने अपने पशुओं का उपचार कराया। इसके अंतर्गत पशु पालकों को पशु पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, शिविर में 43 पशुपालक लाभांवित भी हुए। ग्रामीण अंचल में लगे शिविर के कारण पशु पालकों ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।
उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि विगत दिनों शासन की योजनांतर्गत पशु उपचार एवं बांझ उपचार निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशु उपचार 25, बांझ उपचार 17, गर्भ परीक्षण 10, बधियाकरण 20, कृत्रिम गर्भाधान 01, औषधि वितरण 50 एवं अन्य गतिविधियों में पशु पालन, केसीसी, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, सेक्स सार्टेड सीमन, विभागीय गतिविधियों, पशु रखरखाव, आहार संतुलित के बारे में पशु पालकों को जानकारी दी गई।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (06 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )