State News (राज्य कृषि समाचार)

बायो केयर दे रहा कृषि व्यवसायी बनने का सुनहरा मौका

Share

7 मार्च 2022, इंदौर । बायो केयर दे रहा कृषि व्यवसायी बनने का सुनहरा मौका – कृषि क्षेत्र के विश्वसनीय ब्रांड बायो केयर एसआरएम प्रा.लि., बायो केयर कृषि मार्गदर्शन केंद्र के  चैनल भागीदार बनने/ फ्रेंचाइजी लेकर कृषि व्यवसायी बनने का सुनहरा अवसर दे रहा है। इच्छुक व्यक्ति इस कम्पनी से जुड़कर कृषि क्षेत्र में अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि बायो केयर एसआरएम के कृषि मार्गदर्शन केंद्र में किसानों को कृषि विशेषज्ञ की सलाह के अलावा मिट्टी परीक्षण,पानी परीक्षण ,जैविक खाद ,कीटनाशक,सूक्ष्म अन्न द्रव्य ,और पशु पोषक उत्पाद की सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाती है। बायो केयर एसआरएम के द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे इस नवाचार को मप्र में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कई लोगों ने इसमें रूचि दिखाई और फ्रेंचाइजी लेने के बाद अपनी सक्रियता से अच्छा व्यवसाय किया है। ऐसी फ्रेंचाइजियों में  भानपुरा , सीतामऊ ,मिसरोद,छोटा नागदा,गरोठ ,बदनावर , खरगोन ,रायसेन और खंडवा शामिल हैं। यदि आप भी बायो केयर कृषि मार्गदर्शन केंद्र की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं अथवा चैनल भागीदार बनने के इच्छुक हैं, तो अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 7030963263 पर सम्पर्क करें।

महत्वपूर्ण खबर: किसानों ने खरगोन जिले को देश-प्रदेश में किया गौरवान्वित- कृषि मंत्री श्री पटेल

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *