कृषकों का दल प्रशिक्षण हेतु गुजरात रवाना हुआ
25 फरवरी 2023, बड़वानी: कृषकों का दल प्रशिक्षण हेतु गुजरात रवाना हुआ – एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण मानव संसाधन विकास राज्य के बाहर (तीन दिवसीय) हेतु जिले के चयनित कृषकों के दलों को हरी झंडी दिखाकर गुरूवार को रवाना किया गया। इस दौरान जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्रीमती गीता चौहान , श्री संतोष आर्य, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी उपस्थित थे।
उद्यान विस्तार अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022-23 में राज्य के बाहर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु जिले के चयनित 12 कृषकों के दल को छोटा उदयपुर, गोधरा, आणन्द (गुजरात) हेतु रवाना किया गया। जिससे कृषक वहां पर होने वाली औषधीय फसलों की आधुनिक खेती, भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, उद्यानिकी महाविद्यालय आदि से प्रशिक्षण प्राप्त कर जानकारी प्राप्त करेंगे।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (24 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )