State News (राज्य कृषि समाचार)

खरीफ मौसम की तैयारी हेतु कृषकों को दी सलाह

Share

21 जून 2023, बुरहानपुर: खरीफ मौसम की तैयारी हेतु कृषकों को दी सलाह – श्री एम.एस.देवके,उपसंचालक,किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने खरीफ मौसम की तैयारी हेतु कृषकों को आवश्यक सलाह दी है, जो इस प्रकार है –

  1. गन्ने के पौघौं की पत्तियों को आपस में बांध दें, जिससे तेज हवा के कारण हानि न हो।
  2. गन्ने की फसल में भारी मिट्टी में 12-15 दिन बाद तथा हल्की मिट्टी में 8-10 दिन के अंतर पर सिंचाई अवश्य करें।
  3. आगामी मौसम को देखते हुए फलदार बृक्षों की शाखाओं को सहारा दें जिससे तेज हवा से हानि न हो।
  4. मिट्टी परीक्षण हेतु नमूना लेकर निकटतम कृषि विभाग के निकटतम मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में भेजें।
  5. ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई करें, (प्रत्येक तीसरे वर्ष)। खेत की नरवाई में आग न लगावें।
  6. सोयाबीन की उन्नत जातियाँ का चयन करें जैसे-आर व्ही एस 14, (दाना भराव होने की अवस्था पर एक सिंचाई सुनिश्चित होने पर ही लगावें आर व्ही एस 24 एवं आर. व्ही. एस.-18 (80 से 85 दिन), जे. एस 20-34, जे.एस 20-29, जे.एस 20-98,जे.एस.-93-05, जे.एस. 95-60, जे.एस-97-52, जे.एस.-20-69, आदि । इसके लिए सीड-कम-फर्टी सीड ड्रिल का प्रयोग किया जा सकता है।
  7. दलहनी फसलों के बीजों को राइजोवियम जपोनीकम एवं पी.एस.बी. कल्चर सभी फसलों में पॉच ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से बीजोपचार कर बुबाई करें। रासायनिक दवाईयों जैसे थाइरम दो ग्राम तथा कार्वेन्डिज्म एक ग्राम (कुल तीन ग्राम) प्रति किलों बीज के हिसाब से बीजोपचार करें।
  8. बोबनी के तुरन्त बाद एवं अंकुरण के पूर्व खरपतवारनाशक जैसे- डाईक्लोसुलम 26 ग्राम प्रति हेक्टर अथवा सल्फेन्ट्राजोन 750 मि.ली. प्रति हे. अथवा पेन्डीमिथाइलीन 2.25 ली / हे. की दर से छिडकाव करें।
  9. मक्का की जल्दी पकने बाली किस्में जैसे- जे.एम.-8, जे.एम.-12 आदि कतार से कतार विधि से बोनी करें।
  10. मक्का में थाइरम 75 डब्लू.पी. 2.5-3 ग्राम तथा डाउनी मिलड्यू के लिए मेटालक्सिल-एम 31.8 ई.सी. 2.4 मि.ली. प्रति किलों बीज के हिसाब से बीजोपचार करें।
  11. अरहर की उन्नत जातियाँ जैसे- टी.जे. टी. – 501, जवाहर अरहर-4, आशा (आई.सी.पी.एल.87119) जे.के.एम.-7 एवं 189 आदि बोऐं। 12. धान की उन्नतशील जातियाँ शीघ्र पकने वाली जैसे- जे.आर. 345, जे. आर. 201 पूर्णिमा तथा मध्यम अवधि की आई. आर.64 आई.आर. 54, माधुरी, क्रान्ति, महामाया, पूसा बासमती आदि का रोपा डालें। जितने क्षेत्र में रोपण करना हो उसके बीसवाँ भाग में रोपणी/नर्सरी बनावें। 13. गन्ना बुबाई के इच्छुक किसान निम्न किस्मों का चयन करें जैसे-को. जवाहर 86141, को जवाहर 86572, को 86032 आदि किस्मों को बुबाई के लिए चयनित करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements