रतलाम जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध
09 नवम्बर 2023, रतलाम: रतलाम जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध – उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रतलाम जिले में रबी 2023-24 में कुल रकबा 294750 हेक्टेयर बोनी का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें मुख्य रूप से गेहूं, चना, सरसों आदि फसलों की बुवाई की जा रही है ,जिसमें लगभग 170000 हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है।जिले में रबी सीजन में यूरिया का लक्ष्य 52000 मी.टन के विरूद्ध 19885 मी.टन का वितरण किया जा चुका है।
वर्तमान में रतलाम जिले में यूरिया 3044 मीट्रिक टन, डीएपी 3077 मीट्रिक टन, कॉम्प्लेक्स 8850 मीट्रिक टन, पोटाश 4375 मीट्रिक टन, एवं एसएसपी 8887 मीट्रिक टन सहकारी एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध है। श्रीमती चौहान ने बताया कि, जिले में यूरिया की आपूर्ति लगातार की जा रही है। यूरिया व अन्य उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भंडारण साख समितियों एवं डबल लॉक केंद्रों पर किया गया है।उर्वरकों का सुचारू रूप से वितरण हो सके इस हेतु जिला स्तरीय टीम एवं विकासखंड स्तरीय टीम का गठन किया गया है, जो कि लगातार समय -समय पर निगरानी कर रहे हैं तथा उर्वरकों के नमूने भी टेस्टिंग हेतु प्रयोगशालाओं को भेजे जा रहे हैं। साथ ही निजी क्षेत्र में कालाबाजारी अथवा उर्वरक वितरण में यदि अनियमितता बरती जायेगी तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कठोर कार्यवाही की जावेगी।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)