मांगुर एक्जोटिक मछली के पालन, क्रय-विक्रय पर होगी कार्यवाही
02 अगस्त 2023, इंदौर: मांगुर एक्जोटिक मछली के पालन, क्रय-विक्रय पर होगी कार्यवाही – भारत शासन द्वारा ग्रीन ट्रिब्यूनल रिवोल्यूशन के अनुसार थाईलैंड मांगुर (Claias-garriepinus) के पालन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध के उपरांत भी यदि जिले में थाईलैंड मांगूर पालन, परिवहन, क्रय विक्रय करते हुए पाए जाने पर नष्टीकरण की कार्यवाही तथा कठोर कारावास की कार्यवाही की जायेगी।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री एम.के. पानखेड़े ने बताया कि यह कार्यवाही मछली पालन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। उक्त थाईलैंड मांगुर मछली के सेवन करने से जानलेवा घातक बीमारियां हो रही है। अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति, समूह द्वारा तालाबों में थाईलैंड मांगूर मछली का पालन अथवा उसका क्रय, विक्रय नहीं किया जाये।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )