पश्चिमी मध्यप्रदेश शुष्क, पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं -कहीं वर्षा संभावित
26 सितम्बर 2022, इंदौर: पश्चिमी मध्यप्रदेश शुष्क, पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं -कहीं वर्षा संभावित – धीरे -धीरे मानसून की विदाई का वक्त आ रहा है ,इसलिए वर्षा के आंकड़ों में कमी आ गई है। मौसम केंद्र, भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के रीवा,सागर,एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज़ की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। सिंगरौली जिले के माड़ा में सर्वाधिक 24.6 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। पिछले 24 घंटों में राज्य में हुई वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश – शुष्क
पूर्वी मध्य प्रदेश – सिंगरौली (माड़ा – 24.6),सीधी (सिटी केवीके – 23, गोपदबनास – 18, चुरहट – 2.5),छिंदवाड़ा (मोहखेड़ – 19,एग्रो ओब्स – 6.8, सिटी – 2.8),टीकमगढ़ (सिटी – 10),पन्ना (शाहनगर – 6, सिमरिया – 5.6, अमानगंज – 4.4),छतरपुर (गौरिहार – 6),सतना (रामपुर बाघे. – 4, अमरपाटन – 2),सिवनी (सिटी – 3.6),बालाघाट (तिरोड़ी – 3.2, कटंगी – 1.3, पाला केवीके 1),दमोह (सिटी – 3),डिंडोरी (समनापुर – 2.1), पेंच – 1.7, खजुराहो – 1.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसम केंद्र ने आगामी 24 घंटो में सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा नर्मदापुरम ,भोपाल,शहडोल ,जबलपुर,और रीवा संभागों के जिलों में तथाबुरहानपुर,खंडवा,गुना,अशोकनगर एवं श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। प्रदेश के शेष जिलों में मुख्यतः मौसम शुष्क रहेगा। सागर संभाग के जिलों में कही-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने /गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।
महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )