राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि कॉलेजों  के पूर्व और वर्तमान छात्रों का सम्मेलन कल

23 अप्रैल 2022, इंदौर । कृषि कॉलेजों  के पूर्व और वर्तमान छात्रों का सम्मेलन कल – मप्र के दोनों कृषि विवि से सम्बद्ध  कृषि कॉलेजों के पूर्व और वर्तमान छात्रों का सम्मेलन कल रविवार को इंदौर के कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। जहाँ वर्तमान और पूर्व कृषि छात्र एक दूसरे से मिलकर अपनी पुरानी यादें ताज़ा करेंगे। उक्त जानकारी एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दी गई।

एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राधे जाट के अनुसार यह छात्र मिलन कार्यक्रम 4 साल के बाद हो रहा है । आखिरी  कार्यक्रम 2018 में किया था। उसके बाद 2020  में करना चाहते थे , लेकिन कोविड की परिस्थितियों एवं पाबंदियों की वजह से दो साल और इंतज़ार करना पड़ा। अतः इसे लेकर कृषि छात्रों में बहुत उत्साह है। प्रवक्ता श्री रणजीत रघुनाथ ने बताया कि अंकुरण -2022 के इस कार्यक्रम में  देश भर से कृषि स्नातकों ने आने की मंजूरी दे दी है। 1000 से अधिक कृषि स्नातक इसमें शामिल होंगे। सभी बैच के छात्र एक दूसरे को अपना परिचय देंगे। आयोजकों ने कहा कि इस आयोजन में मप्र के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल,कृषि संचालक प्रीति मैथिल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह भी  रहेंगे । अंकुरण संस्था के संयुक्त सचिव श्री नीरज राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम  की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें भूतपूर्व छात्रों के साथ वर्तमान छात्र भी शामिल हो रहे हैं। ऐसा बहुत कम जगह पर देखने को मिलता है।

महत्वपूर्ण खबर: भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *