राज्य कृषि समाचार (State News)

डिंडोरी में कृषि अधिकारियों ने किया फसलों का संयुक्त सर्वेक्षण

10 सितम्बर 2024, डिंडोरी: डिंडोरी में कृषि अधिकारियों ने किया फसलों का संयुक्त सर्वेक्षण – केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र मुरैना एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा गत दिनों विकासखण्ड डिण्डौरी के अंतर्गत ग्राम आमाचूहा, धमनगांव एवं जोगीटिकरिया में खरीफ फसलों में कीट एवं रोग का संयुक्त सर्वेक्षण किया गया।सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न फसलों जैसे धान में ब्लास्ट रोग, उड़़द में पीला मोजेक रोग, अरहर में माहू कीट इत्यादि का प्रकोप देखा गया।

कृषकों को फसलों में लगने वाले विभिन्न कीट एवं रोगों से बचाने के लिये एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन अपनाने हेतु सुझाव दिया गया साथ ही नीम ऑयल, फेरोमेन ट्रैप, एटोमोपैथोजेनिक फंगस आदि जैविक कारकों के उपयोग एवं लाभ के बारे में अवगत कराया गया। कृषकों को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किये गये एन.पी.एस.एस.  मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फसल में लगने वाले कीट एवं बीमारियों का प्रबंधन कैसे कर सकते हैं  , कि  विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  

उक्त सर्वेक्षण में श्री सुनीत कुमार कटियार वनस्पति संरक्षण अधिकारी, श्री अभिषेक सिंह बादल सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र मुरैना,  श्रीमती  आरती चौरसिया कृषि विस्तार अधिकारी,  श्रीमती  साधना  टेकाम  कृषि विस्तार अधिकारी, श्री अशोक कोरी ए.टी.एम. एवं कृषक गण उपस्थित  थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements