विदिशा जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता
08 नवम्बर 2022, विदिशा: विदिशा जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केशव खपेडिया के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार छह नवम्बर तक जिले में यूरिया 2280 मैट्रिक टन, डीएपी 2006 मैट्रिक टन तथा एनपीके 1473 मैट्रिक टन उपलब्ध है जबकि इस वर्ष छह नवम्बर 2022 तक मार्कफेड के द्वारा यूरिया 7027 मैट्रिक टन, डीएपी 6559 मैट्रिक टन, एनपीके 1474 मैट्रिक टन वितरित किया जा चुका है जबकि निजी विक्रेताओं के द्वारा यूरिया 5649 मैट्रिक टन, डीएपी 3672 मैट्रिक टन, एनपीके 2774 मैट्रिक टन निर्धारित दर पर विक्रय किया गया है।
केशव सिंह खपेडिया ने बताया कि गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष नवम्बर माह में किसानो को यूरिया, डीएपी व एनपीके की उपलब्धता व वितरण अधिक है। अब तक यूरिया 12676 मैट्रिक टन, डीएपी 10231 मैट्रिक टन, एनीपके 4248 मैट्रिक टन का वितरण किसानो को किया जा चुका है।
नवम्बर माह के लिए अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित कराने हेतु जिले में प्रबंध सुनिश्चित किए गए है जिसके अनुसार मंडीदीप रैक से दो सौ मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो रहा है बासौदा रैक पाइंट से इफको कंपनी का डीएपी 2745 मैट्रिक टन विदिशा जिले को प्राप्त होगा। इसके अलावा जिले में विजयपुर रोड के माध्यम से सभी जिला विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रो पर यूरिया पांच हजार मैट्रिक टन नवम्बर माह में प्राप्त होगा।
सौरई रैक पाइंट पर चम्बर फर्टिलाइजर्स कंपनी का यूरिया 1534 मैट्रिक टन की रैक विदिशा जिले को प्राप्त हो रही है इसी प्रकार मंडीदीप रैक पाइंट से चम्बल फर्टिलाइजर्स कंपनी का यूरिया दो सौ मैट्रिक टन प्राप्त हो रहा है। बासौदा रैक पाइंट पर इफको कंपनी का यूरिया 2652 मैट्रिक टन की रैक प्राप्त हो रही है। इस प्रकार नवम्बर सहित अग्रिम माह के लिए यूरिया की 15 हजार मैट्रिक टन, डीएपी दस हजार मैट्रिक टन तथा एनपीके पांच हजार मैट्रिक टन का अग्रिम भण्डारण जिले में सुनिश्चित किया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: सरसों मंडी रेट (05 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )