State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के आवेदन रविवार को भी होंगे

Share

28 अप्रैल 2023, भोपाल: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के आवेदन रविवार को भी होंगे – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र बहनों  को 10 जून से प्रतिमाह 1-1 हजार रुपये सीधे बैंक खातें में प्रदाय होंगे। इस योजना का शुभारंभ 5 मार्च को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऑनलाइन किये गए पहले आवेदन से हुआ।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल को रविवार होने के बावजूद आवेदन ऑनलाइन किये जायेंगे। ताकि कोई भी पात्र बहना योजना का लाभ लेने से चुके नहीं। लाड़ली बहना के पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक तक 11768990 आवेदन ऑनलाइन किये गए हैं। योजनानुसार 1 मई को अंतिम सूची जारी होगी। 1 मई से 15 मई तक आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि निर्धारित है तथा 16 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण और पुनः 31 मई को अंतिम सूची जारी होगी 10 जून को बैंक खातों के माध्यम से राशि प्राप्त होगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements