सीहोर जिले के किसान पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज क्रय करें
11 जून 2024, सीहोर: सीहोर जिले के किसान पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज क्रय करें – जिले में मानसून के प्रारंभ होते ही किसान खरीफ फसलों की बोनी का कार्य करने के लिए खाद-बीज की व्यवस्था में लग जाते हैं । किसान निजी विक्रेताओं से बीज क्रय करते समय ध्यान रखें कि वे कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज क्रय करे। साथ ही पक्का बिल भी लेवें, जो विक्रेता पक्का बिल नहीं देते हैं, उनकी शिकायत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या उप संचालक कृषि सीहोर को कर सकते हैं I
कृषि विकास विभाग ने बताया कि सोयाबीन की जिले में प्रचलित प्रजातियां का ही चयन करें। किसानों को उत्तम क्वालिटी का प्रमाणित बीज प्राप्त हो, इसके लिए बीज के नमूने लेकर प्रयोगशाला को भेजे जा चुके हैं । जिन किसानों के पास अपना स्वयं का बीज है उन्हें यह सलाह दी जाती है कि बोनी के पूर्व बीज की अंकुरण क्षमता का परीक्षण कर लेवें। यदि 100 दानों में 70 दाने का अंकुरण होता है, तो वह बीज बोने के लिए उपयुक्त हैं। बोनी के पूर्व बीज उपचार दवा से उपचारित कर ही बोएं ।