संतरा फलोद्यान के जीर्णोद्धार के लिए आवेदन आमंत्रित
21 मार्च 2025, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): संतरा फलोद्यान के जीर्णोद्धार के लिए आवेदन आमंत्रित – उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच ) योजना के अंतर्गत संतरा फलोद्यान जीर्णोद्धार के लिए छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के संतरा उत्पादक किसानों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना में 12 वर्ष पुराने संतरा फलोद्यान के लिए प्रति हेक्टेयर इकाई लागत राशि 40 हज़ार पर 50 % अनुदान राशि अर्थात 20 हज़ार रु की आदान सामग्री दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस योजना में छिंदवाड़ा – पांढुर्ना जिले के लिए 2 हज़ार हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं , जिसमें पांढुर्ना जिले के ब्लॉक पांढुर्ना और सौंसर और छिंदवाड़ा जिले के ब्लॉक मोहखेड़ और बिछुआ शामिल हैं। इन ब्लॉक्स के संतरा उत्पादक किसानों को ऑन लाइन पंजीयन कराना होगा । इस संबंध में पांढुर्ना ब्लॉक के उद्यानिकी अधिकारी श्री सिद्धार्थ दुपारे ने कृषक जगत को बताया कि पांढुर्ना विकास खंड में 1075 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। संतरा फलोद्यान जीर्णोद्धार की इस योजना में 12 वर्ष से ऊपर के संतरे के पेड़ होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने के लिए संतरा उत्पादक किसान जल्द से जल्द ऑन लाइन पंजीयन कराएं।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज – जिन आवेदक किसानों के यहां संतरे के पेड़ 12 वर्ष से अधिक के हैं , वे इस योजना के लिए पात्र हैं , उन्हें अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक ,वर्ष 2024 -25 की खसरा नकल , पासपोर्ट फोटो , मोबाइल नंबर और संतरे के पेड़ के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाकर किसी भी ऑन लाइन सेंटर पर पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के उद्यान विस्तार अधिकारी से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: