छत्तीसगढ़ में धान उठाव नही होने पर मिलर्स पर होगी कार्यवाही; कलेक्टर मीणा ने दिए निर्देश
08 जनवरी 2024, दुर्ग: छत्तीसगढ़ में धान उठाव नही होने पर मिलर्स पर होगी कार्यवाही; कलेक्टर मीणा ने दिए निर्देश – छत्तीसगढ़ राज्य में दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से की जा रही धान खरीदी की समीक्षा की। कलेक्टर ने समितियों से धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पुष्पेन्द्र मीणा ने कहा किसानों को धान बिक्री करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। साथ ही मिलर्स द्वारा लगातार धान का उठाव होते रहना चाहिए। यदि धान उठाव नही किया जाता है तो ऐसे मिलर्स पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपार्जन केन्द्रों की मॉनिटरिंग व सतत निरीक्षण के निर्देश
कलेक्टर ने राइस मिलों के पंजीयन की जानकारी लेते हुए धान के उठाव में और तेजी लाने के लिए लक्ष्य के अनुरूप मिलर्स को डीओ जारी करने एसडीएम और नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों का नियमित मॉनिटरिंग व सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री रोहित व्यास सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)