राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में इन किसानों को दी गई पुनर्वास अनुदान राशि; जानिए कौन हैं वो कृषक

22 जनवरी 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन किसानों को दी गई पुनर्वास अनुदान राशि; जानिए कौन हैं वो कृषक – छत्तीसगढ़ राज्य के आईएएस अधिकारी वासु जैन सारंगढ़ एसडीएम ने लाथनाला व्यपवर्तन अंतर्गत नहर निर्माण के लिए किसानों से अधिग्रहित भूमि में से 3 किसानों को पुनर्वास अनुदान राशि प्रदान किया। इन किसानों को भूमि के साथ-साथ उनके भूमि में उपजे वृक्षों का भी मुआवजा प्रदान किया गया। एसडीएम श्री जैन ने अपने कार्यालय में तीन किसानों को चेक प्रदान किया।

ये हैं वो तीनों किसान

तीनों किसान सारंगढ़ तहसील के ग्राम बोईरडीह के निवासी हैं। किसान संतोष साहू पिता जयकरन माता सहोद्रा को उनके साढ़े 5 डिसमिल भूमि के लिए पुनर्वास अनुदान राशि 32 हजार 407 रूपए, किसान भोजराम, शशिकला, सत्यभामा पिता अंगीरा प्रसाद को संयुक्त रूप से 39.5 डिसमिल भूमि के लिए 2 लाख  27 हजार 05 रूपए, मंगलमति पति दादूराम को 5 डिसमिल भूमि के लिए 19 हजार 753 रूपए दिए गए।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements