राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन में 5 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई

17 अक्टूबर 2020, खरगोन। खरगोन में 5 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कपास की आवक बढ़ने लगी है। कपास की आवक को देखते हुए भाव में भी वृद्धि होने से किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा। खरगोन कपास मंडी में कल मंगलवार को 5 हजार क्विंटल की आवक हुई .कपास का अधिकतम भाव 5300 रु / क्विंटल रहा।

महत्वपूर्ण खबर : जैविक खेती से उगाया 17 किलो का पत्ता गोभी का फूल !

Advertisement
Advertisement

मंडी सचिव श्री रामवीर किरार के अनुसार मंगलवार को मंडी में कुल 375 वाहन व 150 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई थी. इस दौरान 5 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 5300 रु., न्यूनतम भाव 3700 व औसत भाव 4700 /क्विंटल रहा। इसके अलावा गेहूं का अधिकतम भाव 1700, न्यूनतम भाव 1540 व औसत भाव 1620 / क्विंटल रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1226, न्यूनतम भाव 751 व औसत भाव 970 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3829, न्यूनतम भाव 2951 व औसत भाव 3670 रहा।बता दें कि सोमवार को मंडी में 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई थी और कपास का अधिकतम भाव 5300 रु./क्विंटल रहा था ।

अनकवाड़ी में आज से अनाज नीलामी शुरू – मंडी सचिव श्री रामवीर किरार ने जानकारी दी कि कृषि उपज मंडी समिति जिला खरगोन की उपमंडी अनकवाड़ी बिस्टान में बुधवार दोपहर 12.30 बजे से नवीन सीजन का अनाज नीलामी का कार्य प्रारंभ होगा। सभी किसान अपनी कृषि उपज मक्का, सोयाबीन, गेहूं आदि उपमंडी अनकवाड़ी प्रांगण में विक्रय के लिए ला सकते हैं।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement