खरगोन मंडी में कपास नौ हज़ार रुपए क्विंटल बिका
19 अक्टूबर 2021, इंदौर । खरगोन मंडी में कपास नौ हज़ार रुपए क्विंटल बिका – प्रमुख कपास उत्पादक जिला खरगोन की आनंद नगर कपास मंडी में कल एक किसान का कपास 9001 रुपए क्विंटल के रिकार्ड भाव पर बिका। खरगोन की कपास मंडी में इसके पहले किसी किसान को कपास का इतना ऊंचा दाम कभी नहीं मिला।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम इंदरपुर का किसान श्री दरबार विश्राम करीब 25 क्विंटल कपास खरगोन मंडी में लेकर आया था। उसके कपास को किसी जायसवाल नामक खरीदार फर्म ने 9001 रुपए /क्विंटल के दाम पर खरीदा। अपने कपास का ऊँचा दाम पाकर किसान बहुत खुश हुआ । बता दें कि इसके पहले खरगोन की कपास मंडी में इतने ऊँचे दाम पर कभी कपास नहीं बिका। दशहरा अवकाश के कारण कपास मंडी पांच दिन से बंद थी। सोमवार को मंडी खुलने पर कपास के 300 वाहन और 50 बैलगाड़ी की आवक रही।