राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा /बौछारें पड़ने की संभावना

13 जून 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की वर्षा /बौछारें पड़ने की संभावना – पिछले  24 घंटों  के दौरान मध्यप्रदेश  के इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं- कही; भोपाल, उज्जैन  संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। कल से आज प्रातः तक  प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलीं।

मौसम की स्थिति – मौसम केंद्र के अनुसार  मानसून की उत्तरी  सीमा अभी भी नवसारी,जलगांव,अमरावती, चंद्रपुर, बिजावर , सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर से होकर गुजर रही है। वर्तमान में अद्यतन पश्चिमी विक्षोभ , एक ट्रफ के रूप में मध्य क्षोभमंडल की पछुआ हवाओं के बीच अवस्थित है |वही एक चक्रवातीय  परिसंचरण  दक्षिण – पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र  ने भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर , राजगढ़,  नर्मदापुरम , बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,  खरगोन ,बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर,उज्जैन, देवास, शाजापुर,आगर मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी ,अनुपपुर, शहडोल,  उमरिया , डिंडोरी , कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर , छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर और पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं हल्की वर्षा ,वज्रपात / झंझावात / झोंकेदार हवाएं   और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements