राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत 1 करोड़ ऋण पर 50 लाख अनुदान
21 नवम्बर 2022, खरगोन: राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत 1 करोड़ ऋण पर 50 लाख अनुदान – पशु पालन विभाग में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजनांतर्गत बकरी पालन, चारा उत्पादन, मुर्गी पालन, सुकर पालन योजनाओं में पशुपालकों को 1 करोड़ तक के ऋण पर 50 लाख का अनुदान का प्रावधान है। यह योजनाएं राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्यमी मित्र पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध है।
डॉ एलएस बघेल, उपसंचालक,पशु चिकित्सा सेवाएं,खरगोन ने योजना अंतर्गत पशुपालक और युवा उधमियों से योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कर लाभ प्राप्त करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए पशु पालक निकटस्थ संस्था के पशु चिकित्सा सहायक शल्य/पशु चिकित्सा विस्तारी अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )