मप्र में मानसून पश्चात की वर्षा जारी
20 अक्टूबर 2021, इंदौर । मप्र में मानसून पश्चात की वर्षा जारी – मप्र में मानसून पश्चात की वर्षा का क्रम जारी है। गत 24 घंटों में राज्य में वर्षा तो हुई लेकिन पिछले दो दिनों की अपेक्षा कम हुई। रीवा,शहडोल, जबलपुर ,भोपाल और होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में सर्वाधिक 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई। आज सुबह 8 :30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में राज्य में हुई वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश –सीहोर (रहटी – 5.6, नसरुल्लागंज – 1),होशंगाबाद (इटारसी – 4.8, सोहागपुर – 4.6, सिटी – 1.4),रायसेन (गौहरगंज – 4.0),भोपाल (कोलार – 1.6 मिमी और सिटी में ट्रेस की गई।
पूर्वी मध्य प्रदेश -अनूपपुर (कोतमा – 25, बिजुरी – 19.6, सिटी – 1.6),शहडोल (ब्यौहारी – 14, जैतपुर – 7, सोहागपुर – 4, बुढ़ार – 2, जयसिंहनगर – 1.5, कल्याणपुर केवीके – 0.5),रीवा (नईगढ़ी – 10, हनुमना – 5, मऊगंज – 2.4, मनगवां – 1),सिंगरौली (देवसर – 8, सरई – 2),सीधी (बहरी – 4.6, मझौली – 4, कुसमी – 2),बालाघाट (लांजी – 3),पेंच (2.2) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।