राज्य कृषि समाचार (State News)

4 हज़ार समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र होंगे मध्य प्रदेश में

4 हज़ार समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र होंगे मध्य प्रदेश में

भोपाल ।समर्थन मूल्य पर गेंहू , चना , सरसों , मसूर के उपार्जन के लिए प्रदेश में चार हज़ार ख़रीदी केन्द्र बनाए जाएँगे । 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहे उपार्जन कार्यक्रम के बारे में प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया गत वर्ष प्रदेश में 3545 खरीदी केंद्र थे, जिन्हें बढ़ाकर इस वर्ष 3813 कर दिया गया है। इसके अलावा नए केंद्र भी बनाए जा रहे जा रहे थे। कुल खरीदी केंद्रों की संख्या 4000 तक हो जाएगी।

पी पी बैग्स से होगा उपयोग

श्री शुक्ला ने बताया कि जूट के बोरों की अनुपलब्धता के कारण इस बार पीपी बैग में ही खरीदी का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे पास 64 लाख मीट्रिक टन खरीदी के लिए पीपी बैग उपलब्ध हैं। साइलो केंद्रों में खरीदी क्षमता 9 लाख टन है। पीपी बैग्स खरीदी के आदेश जारी किए जा चुके हैं। प्रदेश में 115 लाख मीट्रिक टन रबी फसलों की खरीदी के लिए पीपी बैग्स की व्यवस्था कर रहे हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *