राज्य कृषि समाचार (State News)

डीएपी के एक बेग पर रु. 2501 की सब्सिडी

27 अप्रैल 2022, इंदौर । डीएपी के एक बेग पर रु. 2501 की सब्सिडी  – केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय  सूचना एवं प्रसारण,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा अन्य विषयों के साथ ही कृषि के क्षेत्र में किसानों डीएपी पर दी गई सब्सिडी की जानकारी दी गई ,जिसके अनुसार इस वर्ष खरीफ सीजन के लिए डीएपी के एक बेग पर 2501 रुपए की घोषणा की गई।

श्री ठाकुर ने कहा कि आपूर्ति शृंखला में बाधा आने से कई कारणों से चीजों के  दाम बढे हैं , जिससे कृषि क्षेत्र भी अछूता नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि किसानों की लागत कम हो और मुनाफा ज़्यादा हो , इसीलिए किसानों पर बोझ नहीं बढ़ने दिया और न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी  के तहत इस वर्ष सिर्फ खरीफ सीजन के लिए 60 ,939 करोड़ रु की सब्सिडी तय की गई है ,जबकि वर्ष 2020 -2021 में पूरे साल का कुल बजट  ही 57,150  करोड़ रु का था। उर्वरक सब्सिडी इस साल बढ़ाकर 1,62 ,184 करोड़ कर दी गई है।

श्री ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2020 -21 में जहाँ डीएपी के एक बेग पर 512 रु की सब्सिडी दी गई थी , उसे अब पांच गुना बढ़ाकर खरीफ सीजन के लिए 2501 रु प्रति बेग कर दिया गया है अर्थात डीएपी के एक बेग का अधिकतम मूल्य 1350 ही रहेगा। बाजार के उतार-चढ़ाव का किसानों की लागत पर कोई प्रभाव न पड़े इसलिए यह निर्णय लिया गया है। इसी तरह एनपीके और यूरिया में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने  एनबीएस योजना के तहत न्यूट्रिएंट्स के लिए प्रति किलो सब्सिडी की जो घोषणा खरीफ 2022 -23 (1 अप्रैल से 30  सितंबर ) के लिए की है वह इस प्रकार है -नाइट्रोजन -91.96 ,फास्फोरस  -72.74 ,पोटाश -25.31  और  सल्फर -6.94  प्रति किलो निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण खबर: देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के मंडी रेट और आवक (26 अप्रैल 2022 के अनुसार)

Advertisements

2 thoughts on “डीएपी के एक बेग पर रु. 2501 की सब्सिडी

  • D A P nahi 1350.00 m mil raha hai

    Reply
  • अभी सब्सिडी दे दो फिर बंद करो गैस सिलेंडर की तरह

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *