राज्य कृषि समाचार (State News)

छात्रों ने सीखे फसलों की उन्नत खेती के गुर

बड़वानी। कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.के बड़ोदिया के मार्गदर्शन में ग्रामीण उद्यमिता विकास जागरूकता योजनांतर्गत कृषि महाविद्यालय खंडवा के छात्रों ने खेती के उन्नत तकनीकी को सीखने के लिये ग्राम बोरलाय के कृषक प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। यह सभी छात्र बीएससी (कृषि) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है व पाठ्यक्रमानुसार इन्हें छ: माह के लिये केन्द्र पर कृषि की उन्नत तकनीकों के अध्ययन हेतु भेजा गया है। इसी तारतम्य में इन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र की सम्पर्क महिला कृषक श्रीमती सारिका पाटीदार एवं श्रीमती पुष्पा बरफा के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। इस दौरान श्रीमती पाटीदार ने छात्रों को फलों की छटाई, श्रेणीकरण तथा उपयुक्त पैकेजिंग अपनाकर उत्पाद से अधिक मुल्य प्राप्त करने के तरीके बतायें। श्रीमती बरफा द्वारा मसाला फसलों की टपक सिंचाई एवं फर्टीगेशन के माध्यम से उन्नत खेती की विधाओं से छात्रों को अवगत कराया । इस अवसर पर डॉ. बड़ोदिया ने कहा कि बड़वानी की महिला कृषकों द्वारा खेती में नवाचार अपनाकर परिवार की आय में वृद्धि करना बहुत अभूतपूर्व एवं साहसिक है और इनके यह प्रयास दूसरे कृषकों के लिये भी अनुकरणीय है। इस दौरान ग्राामीण उद्यमिता विकास जागरूकता योजना कार्यक्रम के तीनों दल के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. डी.के.जैन, डॉ. डी. के. तिवारी व श्री उदय सिंह अवास्या उपस्थित रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *