राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: अनाज, फल I ‘एग्रीश्योर फंड’ I धान रोपाई I ककड़ी उत्‍पादन I सोयाबीन फसल

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…

1.अनाज, फल व सब्जियों की उपयोगिता

Advertisement
Advertisement

देश में जंक फूड व स्ट्रीट फूड के बढ़ते उपयोग के कारण सब्जियों व फल व अनाज को अनदेखा किया जा रहा है। वर्तमान समय में नवयुवक व्यस्तता तथा घर से दूर होने की वजह से जंक फ़ूड व स्ट्रीट फूड की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहा है, जिससे कि वह अनाज फल व सब्जियों की महत्ता को भूलता जा रहा है।जो कि भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकती हैं। अनाज हमें कार्बोहाइड्रेट प्रदान करते हैं, जो कि शरीर के पोषण के लिए बहुत उपयोगी होता है । पूरी खबर पढ़े….

2.कृषि मंत्री ने लॉन्च किया ‘एग्रीश्योर फंड’, कृषि स्टार्टअप्स को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

Advertisement8
Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘एग्रीश्योर फंड’ का शुभारंभ किया है। यह फंड खास तौर पर कृषि और ग्रामीण उद्यमों के स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। इस पहल के माध्यम से सरकार का उद्देश्य भारत के कृषि परिदृश्य में क्रांतिकारी परिवर्तन लाना है, जिसमें प्रौद्योगिकी-संचालित, उच्च-जोखिम, और उच्च-प्रभाव वाले उपक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा। पूरी खबर पढ़े….

Advertisement8
Advertisement

3.कृषि अनुसंधान में निजी क्षेत्र की भूमिका पर जोर: दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक

 दिल्ली के कृषि भवन में “कृषि अनुसंधान में बदलाव– निजी क्षेत्र की भूमिका को बढ़ाना” विषय पर एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने की। बैठक का आयोजन हाइब्रिड प्रारूप में किया गया, जिसमें देश भर से 800 से अधिक हितधारकों ने भाग लिया। पूरी खबर पढ़े….

4.अनूपपुर जिले में 42 एकड़ में पैडी ट्रांसप्लांटर से हुई धान की रोपाई

कृषि विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी अनूपपुर के संयुक्त तत्वाधान में खरीफ वर्ष 2024 अंतर्गत जिले में कृषकों द्वारा 42 एकड़ क्षेत्र में धान रोपाई पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन द्वारा की गई है। पैडी ट्रांसप्लांटर का उपयोग कर रोपा लगाने में लगभग 1000 रुपये प्रति एकड़ का व्यय होता है। साथ ही मजदूरो की अनुपलब्धता के कारण फसल रोपाई में होने वाली देरी से भी बचाव होकर निश्चित समय पर धान रोपाई का काम पूरा कर लेने से उत्पादन में वृद्धि भी होती है। पूरी खबर पढ़े….

5.पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर नाकेबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Advertisement8
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया है। इस समिति की अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति नवाब सिंह करेंगे। पूरी खबर पढ़े….

6.खीरा ककड़ी के उत्‍पादन से किसान ने की 12 लाख की आय

नीमच जिले की जावद विकासखण्‍ड के  ग्राम घाटी के किसान श्री बाबूलाल धाकड़ ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती की शेडनेट हाउस योजना के तहत 9.76 लाख रूपये के अनुदान का लाभ उठाकर उन्‍नत कृषि तकनीक से खीरा  ककड़ी  का उत्‍पादन कर  दो सीजन में कुल 12.15 लाख  रूपये की  शुद्ध आमदनी प्राप्‍त की है। पूरी खबर पढ़े….

7.मध्यप्रदेश के हर गाँव में बनेगा पीएम किसान समृद्धि केंद्र: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना की जाएगी। इन केंद्रों पर किसानों को खाद, बीज, कृषि उपकरण, और मिट्टी परीक्षण जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने सोयाबीन के साथ-साथ ज्वार, बाजरा, और मक्का जैसी फसलों को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। पूरी खबर पढ़े….

8.मध्यप्रदेश: शिवपुरी में सोयाबीन फसल को कीटों से बचाने के लिए कृषि विभाग की सलाह

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सोयाबीन की फसल को कीटों की समस्या से बचाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद् द्वारा किसानो को संयुक्त परामर्श दिया जा रहा है कि सोयाबीन को ऐसी स्थिति में यदि ऐसे कीटों की समस्या दिखाई दे तो अनुशंसित कीटनाशक का ही छिड़काव करें।पूरी खबर पढ़े….

9.राजस्थान में आधुनिक कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगा 50% तक अनुदान, जाने कैसे करे आवेदन

राजस्थान में किसानों की मेहनत को आसान बनाने और उनकी आय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य में ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन’ योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर 50% तक अनुदान दिया जाएगा। इससे न केवल किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि खेती के कठोर कार्य भी सरल हो जाएंगे। पूरी खबर पढ़े….

10.मोदी सरकार ने किसानों के लिए 14,000 करोड़ की 7 नई योजनाएं मंज़ूर की

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए 14,235.30 करोड़ रुपये की सात महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर किसानों की आजीविका को मजबूत करना और उनकी आय में वृद्धि करना है। पूरी खबर पढ़े…

Advertisements
Advertisement5
Advertisement