ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी I किसानों की आय बढ़ी I दूध उत्पादन I सोयाबीन फसल
नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…
1.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर दी लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर की एक और बड़ी सौगात
एक भाई के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आ रहा है, लाड़ली बहनों के खाते में एक अगस्त को राखी के लिये 250 रूपये अंतरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इसके अलावा उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी 40 लाख लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपये में उपलब्ध करायेगी। गैस रिफिलिंग की शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। मंगलवार को केबिनेट द्वारा इसकी स्वीकृति दे दी गई है। पूरी खबर पढ़े….
2.जीवनदाता किसान के कल्याण के लिए अनेकों उपाय किए जा रहे हैं- केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान
केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष और तत्कालीन यूपीए सरकार को जमकर घेरा। कृषि संबंधित प्रश्नों के जवाब देते हुए श्री चौहान ने कहा कि, तत्कालीन यूपीए सरकार ने किसान कल्याण, किसानों के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाए। इनकी सरकार में भंडारण के लिए ना तो वेयर हाउस की व्यवस्था थी, ना ही कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था थी। पूरी खबर पढ़े….
3.केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में विपक्ष को जमकर घेरा
केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष और तत्कालीन यूपीए सरकार को जमकर घेरा। कृषि संबंधित प्रश्नों के जवाब देते हुए श्री चौहान ने कहा कि, तत्कालीन यूपीए सरकार ने किसान कल्याण, किसानों के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाए। पूरी खबर पढ़े….
4.किसानों की आय बढ़ाने के 6 सूत्र क्या है, जानिए !
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कहा कि, किसान कल्याण सरकार की पहली प्राथमिकता है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे अनेकों योजनाएं प्रारंभ हुई है। किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए सरकार की छह सूत्रीय रणनीति है। पूरी खबर पढ़े….
5.मध्य प्रदेश में उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी उत्पादन को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य बनाएँ- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खाद्य प्र-संस्करण और उद्यानिकी में लगे उद्यमी तथा किसान अपनी उत्पादन क्षमता को अगले 5 साल में दोगुना करें। राज्य सरकार उन्हें हर संभव वित्तीय और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी । उन्होंने कहा कि खाद्य प्र-संस्करण के लिए आवश्यक उद्यानिकी तथा अन्य गतिविधियों के लिए मध्यप्रदेश उपयुक्त है। प्रदेश में आवागमन के साधन, बिजली, पानी, सड़क और भंडारण संबंधी आवश्यक अधोसंरचना भी विद्यमान है। पूरी खबर पढ़े….
6.मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी दूध उत्पादन वृद्धि के प्रयास हों
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के पश्चिमी अंचल में दुग्ध उत्पादन भरपूर है। इसके मुकाबले सघन वन वाले पूर्व क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के प्रयासों को बढ़ाया जाना चाहिए। प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के जिलों में रहने वाले जनजातीय समाज द्वारा वर्षों से पशुपालन और दुग्ध उत्पादन किया जाता रहा है। इसमें वृद्धि न होना चिंतनीय और अध्ययन का विषय है। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड प्रदेश में दुग्ध उत्पादन, पशुधन सुधार, चारा क्षेत्र को बढ़ाने और दुग्ध व्यवसाय से लोगों को आर्थिक उन्नयन कर उनकी जिंदगी बदलने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग एवं मार्गदर्शन करें। पूरी खबर पढ़े….
7.पीएम-किसान योजना: 11 करोड़ किसानों को मिली 3.24 लाख करोड़ रुपये की मदद!
योजना ने भारतीय किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फरवरी 2019 में शुरू की गई इस केंद्रीय क्षेत्र की योजना के तहत, देश भर के भूमि-धारक किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक है। पूरी खबर पढ़े….
8.क्या मैं सोयाबीन की फसल में सेंचुरियन का उपयोग कर सकता हूँ, उपयोग का सही समय क्या है?
हां, आप अपनी सोयाबीन की फसल में यूपीएल एसएएस लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित सेंचुरियन का उपयोग कर सकते हैं। सेंचुरियन का छिड़काव करने का सही समय खरपतवार पौधों की 3-5 पत्तियों की अवस्था है। यह समय यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि खरपतवारनाशक प्रभावी रूप से खरपतवारों को लक्षित करे और नियंत्रित करे, जबकि फसल पर किसी भी संभावित प्रभाव को कम से कम करे। पूरी खबर पढ़े….
9.प्राकृतिक रबर पर सरकार की नई नीति: घरेलू उत्पादकों को मिलेगी सुरक्षा और राहत
प्राकृतिक रबर की कीमतें अब खुले बाजार की मांग और आपूर्ति के आधार पर तय होती हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव का प्रभाव भी घरेलू बाजार पर पड़ता है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, सरकार ने प्राकृतिक रबर के आयात पर शुल्क को बढ़ाते हुए नए नियम लागू किए हैं। 30 अप्रैल 2015 से सूखे रबर के आयात पर शुल्क को 20 प्रतिशत या 30 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 25 प्रतिशत या 30 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है, जो भी कम हो। पूरी खबर पढ़े….
10.क्या मॅकेरीना का स्प्रे पौधों में बेहतर उपज के लिए प्रकाश संश्लेषण बढ़ाने में मदद करता है?
मॅकेरीना प्रकाश संश्लेषण को औसतन 16% तक बढ़ाने में मदद करता है। उच्च प्रकाश संश्लेषण के परिणामस्वरूप अधिक उपज होती है। मॅकेरीना का उपयोग फसलों को अजैविक तनाव से लड़ने और बेहतर उपज देने में मदद करता है। पूरी खबर पढ़े….