राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषि मंत्री ने लॉन्च किया ‘एग्रीश्योर फंड’, कृषि स्टार्टअप्स को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

04 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: कृषि मंत्री ने लॉन्च किया ‘एग्रीश्योर फंड’, कृषि स्टार्टअप्स को मिलेगा बड़ा बढ़ावा – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘एग्रीश्योर फंड’ का शुभारंभ किया है। यह फंड खास तौर पर कृषि और ग्रामीण उद्यमों के स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। इस पहल के माध्यम से सरकार का उद्देश्य भारत के कृषि परिदृश्य में क्रांतिकारी परिवर्तन लाना है, जिसमें प्रौद्योगिकी-संचालित, उच्च-जोखिम, और उच्च-प्रभाव वाले उपक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा।

एग्रीश्योर फंड की संरचना और उद्देश्य

एग्रीश्योर फंड एक वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) है, जो 250 करोड़ रुपये की सेबी द्वारा पंजीकृत श्रेणी II का मिश्रित पूंजी कोष है। इसमें केंद्र सरकार, नाबार्ड, और बैंकों, बीमा कंपनियों व निजी निवेशकों की सहभागिता शामिल है। सरकार और नाबार्ड द्वारा 250-250 करोड़ रुपये का योगदान किया जा रहा है, जबकि बैंकों और अन्य निवेशकों से भी 250 करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य एग्टेक इकोसिस्टम को मजबूती देना और किसानों को सुलभ, किफायती, और नवाचारी समाधान प्रदान करना है।

नई दिल्ली में आयोजित इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, श्री राम नाथ ठाकुर, और कृषि मंत्रालय के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी जैसे दिग्गजों ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए। सभा में कृषि और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, बैंकों के प्रतिनिधि, राज्य सरकार के अधिकारी और कृषि क्षेत्र के प्रमुख हितधारक उपस्थित थे।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा, “एग्रीश्योर फंड का शुभारंभ हमारी सरकार की निरंतर कोशिशों का हिस्सा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत के प्रत्येक किसान को आवश्यक तकनीकी सहायता मिल सके। किसानों की समृद्धि से ही देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम किसानों की उत्पादन लागत को कम करने, उत्पादन में वृद्धि करने और उन्हें लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा, फसल विविधीकरण, कटाई के बाद होने वाले नुकसान को रोकना, और फसल बीमा के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”

ग्रीनथॉन पुरस्कार और स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहन

कार्यक्रम के दौरान, ‘ग्रीनथॉन’ पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जो उन स्टार्ट-अप्स को दिए गए जिन्होंने कृषि-मूल्य श्रृंखला के विभिन्न चरणों में तकनीक-केंद्रित समाधान विकसित किए। ग्रीनथॉन का ग्रैंड फिनाले 12 जुलाई 2024 को मुंबई में आयोजित हुआ था, जिसमें 2000 से अधिक एग्री स्टार्ट-अप्स में से 500 प्रोटोटाइप की स्क्रीनिंग के बाद 10 फाइनलिस्ट चुने गए थे। इनमें से ग्रीन्सैपियो, कृषिकांति और एम्ब्रोनिक्स को क्रमशः विजेता, उपविजेता और द्वितीय उपविजेता के रूप में सम्मानित किया गया।

ग्रीनथॉन ने न केवल नवाचार को सम्मानित किया, बल्कि स्टार्ट-अप्स को एक व्यापक नेटवर्क के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का एक प्रमुख मंच भी प्रदान किया। इस पहल से कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और स्टार्ट-अप्स को सरकार की ओर से सहयोग प्राप्त होगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements