ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: किसानों की जिंदगी बदलेगा बजट I सिंजेंटा तना मक्खी I कृषि विकास कार्य बिहार I महिला सशक्तिकरण
नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…
1.क्रॉपलाइफ ने किया बजट का स्वागत, कृषि रसायनों पर जीएसटी घटाने की मांग दोहराई
17 क्रॉपलाइफ इंडिया ने बजट 2024 में कृषि उत्पादकता और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने के लिए भारत सरकार की प्रशंसा की है। सरकार का इरादा अगले तीन वर्षों में किसानों और उनकी भूमि के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना सुलभ बनाना है, जिसमें खरीफ फसलों के लिए 400 जिलों में डिजिटल फसल सर्वेक्षण शामिल है। पूरी खबर पढ़े….
2.बिरगोदा में सिंजेंटा का तना मक्खी पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
देश की प्रसिद्ध कम्पनी सिजेंटा इंडिया लि ,आईआरएफटी (इंटरनेशनल रिसोर्सेस फॉर फेयरर ट्रेड), आई सी. ए.आर. और के.वी.के. कस्तूरबाग्राम के संयुक्त तत्वावधान में सोयाबीन तना मक्खी प्रबंधन अभियान के तहत ग्राम बिरगोदा जागरूकता कार्यक्रम किया गया । जिसमें आईआरएफटी से श्री सचिन पाठक ,केवीके से डॉ आर. एस .टेलर, डॉ श्री श्रीराम दाधीच सहित किसान क्लब के सदस्य और अन्य किसान मौजूद थे। पूरी खबर पढ़े….
3.ग्रामीण क्षेत्र को और विकसित करेगा एवं किसानों की जिंदगी बदलेगा आम बजट- श्री चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनकल्याणकारी बजट पेश किए जाने पर कहा कि भारत की आत्मा है गांव और प्राण है किसान, आज का बजट ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र की प्रगति में नए आयामों को स्थापित करेगा। पूरी खबर पढ़े….
4.केंद्रीय बजट पर सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर और अध्यक्ष, क्रॉप लाइफ इंडिया डॉ. केसी रवि का बयान
वित्त मंत्री का 7वां केंद्रीय बजट कृषि क्षेत्र की मौजूदा समस्याओं और चुनौतियों को ध्यान में रखता है। यह बिना तामझाम वाला बजट है। 32 क्षेत्रीय और बागवानी फसलों की 109 उच्च उपज वाली और जलवायु-अनुकूल किस्मों की घोषणा कृषि के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। देश के अलग-अलग हिस्सों में नई किस्मों और कृषि प्रणालियों के विकास के लिए निजी और सार्वजनिक संस्थानों के सहयोग से किसानों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। पूरी खबर पढ़े….
5.इफको मध्यप्रदेश को सर्वाधिक सहभागिता विपणन पुरूस्कार
इफको मध्यप्रदेश को सर्वाधिक सहभागिता विपणन पुरूस्कार – इफको विपणन मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा एफ.एम.डी.आई.,गुरूग्राम में आयोजित बारहवी अंतः इकाई इनोवेशन व क्रिएटिविटी मीट दिनांक 22 जुलाई,2024 को आयोजित किया गया था l पूरी खबर पढ़े….
6.बिहार के मोकामा टाल क्षेत्र में कृषि विकास के लिए मंथन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के नेतृत्व में एक दिवसीय वैज्ञानिक-कृषक संगोष्ठी एवं प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन श्रीकृष्ण गोशाला, मोकामा में किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों एवं किसानों के बीच टाल क्षेत्र में कृषि से जुड़ी समस्याओं पर सीधा संवाद हुआ I इसमें मुख्य रूप से किसानों के आय में बढ़ोतरी एवं कृषि उत्पादन में कम लागत से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई I निदेशक डॉ. अनुप दास ने कृषि के बहुआयामी विषयों से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला I पूरी खबर पढ़े….
7.सोयाबीन की अधिकतम उपज प्राप्त करने के लिए मॅकेरीना स्प्रे का सही समय क्या है?
मॅकेरीना पौधों को अजैविक तनाव से बचाने और उपज क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। सोयाबीन की अधिकतम उपज प्राप्त करने के लिए, पहला छिड़काव फूल आने की अवस्था में और दूसरा छिड़काव पहले छिड़काव के 12-15 दिन बाद करना चाहिए। सोयाबीन के लिए मॅकेरीना की खुराक 250 मिली/एकड़ है। पूरी खबर पढ़े….
8.कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण
राजस्थान में कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण द्वारा स्वयं सहायता समूह: रोजगार का जरिया विषयक एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत भैसडा में किया गया । केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दशरथ प्रसाद ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं को रोजगार व स्वरोजगार द्वारा आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है । पूरी खबर पढ़े….
9.कृषि उद्योग के दिग्गजों ने बजट 2024-25 को सराहा और दी अपनी प्रतिक्रियाएं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। अपने सातवें लगातार बजट प्रस्तुति में, वित्त मंत्री ने स्थायी प्रथाओं, डिजिटल अवसंरचना और उत्पादन वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की। कृषि और इससे जुड़े विभिन्न उद्योग क्षेत्रों के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा की है। पूरी खबर पढ़े….
10.श्री खात्रीकर पांढुर्ना जिला समन्वयक नियुक्त
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए क्षेत्र में अधिकृत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लि ने पांढुर्ना जिले के लिए श्री अरविन्द खात्रीकर को जिला समन्वयक नियुक्त किया है। श्री खात्रीकर ने 23 जुलाई को पदभार ग्रहण कर लिया है। पूरी खबर पढ़े….