राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों’ को ग्रामीण डिजिटल सशक्तिकरण में गेम-चेंजर बताया

‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ 29 मई से होगा प्रारंभ

14 मई 2025, रायपुर: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों’ को ग्रामीण डिजिटल सशक्तिकरण में गेम-चेंजर बताया – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ मंत्रालय (महानदी भवन), रायपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

बैठक में श्री चौहान ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासनिक प्रतिबद्धता और कृषि व ग्रामीण विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘विकसित गांव और खुशहाल किसान’ की अवधारणा को साकार करना विकसित भारत के निर्माण में अहम है।

‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों’ की प्रशंसा करते हुए श्री चौहान ने इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तिकरण के लिए क्रांतिकारी पहल बताया और सुझाव दिया कि अन्य राज्यों को भी इस मॉडल का अध्ययन कर इसे अपनाना चाहिए।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्होंने केवल पारंपरिक खेती ही नहीं, बल्कि पशुपालन, बागवानी और मत्स्य पालन जैसे सहयोगी क्षेत्रों में भी प्रयासों की आवश्यकता बताई। उन्होंने वैज्ञानिक खेती, जैविक खेती, उच्च गुणवत्ता वाले बीजों और फसल चक्र परिवर्तन को अपनाने पर जोर दिया।

एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए श्री चौहान ने बताया कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत 29 मई से होगी। इस अभियान के तहत वैज्ञानिकों की टीमें जिलों में जाकर किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण देंगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।

‘अमृत सरोवर’ योजना की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने इसे स्थानीय आजीविका से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिले और जल संरक्षण के ठोस परिणाम सामने आएं। साथ ही, उन्होंने मनरेगा के श्रम बजट में संशोधन पर राज्य के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियाद नेलानार योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्री चौहान ने कहा कि यह राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में विकास ले जाने का माध्यम बन रही है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कृषि और ग्रामीण विकास को राज्य की रीढ़ मानती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनानाडिजिटल सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, और युवाओं को कौशल आधारित रोजगार देना ही सच्चे सुशासन की परिभाषा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल आंकड़ों की पूर्ति नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव लानाहै।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements