राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाने की तैयारी, मंत्रीसमूह कर रहा समीक्षा

27 मार्च 2025, नई दिल्ली: कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाने की तैयारी, मंत्रीसमूह कर रहा समीक्षा – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोक सभा में बताया कि ट्रैक्टर, उर्वरक, कीटनाशक और ड्रिप सिंचाई प्रणाली जैसे कृषि उपकरणों और सामग्री पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को कम करने के प्रस्ताव पर विचार के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया गया है। वित्त विधेयक 2025 पर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक (17 सितंबर, 2021) में चर्चा हुई थी, लेकिन तब सहमति नहीं बन पाई थी। सीतारमण ने कहा, “मंत्रीसमूह अब इस पर विचार कर रहा है, और इसके नतीजों के आधार पर ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।” लोक सभा ने वित्त विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी।

क्या है मौजूदा जीएसटी ढांचा?


वित्त मंत्री ने कृषि से जुड़े उत्पादों पर मौजूदा जीएसटी ढांचे को भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि

  • बीज पर कोई जीएसटी नहीं है।
  • उर्वरकों पर 5% जीएसटी लागू होता है।
  • हाथ से उपयोग किए जाने वाले औजारों पर शून्य कर है।
  • ट्रैक्टर और कृषि पंपों पर 12% जीएसटी लगता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements