केमिकल मुक्त खेती असंभव नहीं : श्री गडकरी
28 दिसम्बर 2022, नागपुर । केमिकल मुक्त खेती असंभव नहीं : श्री गडकरी – भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र में जैविक खेती करने वाले कृषकों को केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पुरस्कृत किया एवं उपस्थित कृषकों को केमिकल रसायन मुक्त खेती करने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि केमिकल मुक्त खेती करना कठिन तो है लेकिन असंभव नहीं है। कीटनाशकों, उवर्रकों के बढ़ते उपयोग से मिट्टी की सेहत के साथ मनुष्य के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। श्री गडकरी ने क्षेत्रीय जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती संस्थान की गतिविधियों को भी देखा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र के निदेशक डॉ. अजय सिंह राजपूत एवं श्री समर्थ विलेज फाउंडेशन पुणे के अधिकारी उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें