कई क्षेत्रों में 60-75 दिन की सोयाबीन फसल में चक्र भृंग के प्रकोप से नुकसान की संभावनाएं
22 सितम्बर 2023, भोपाल: कई क्षेत्रों में 60-75 दिन की सोयाबीन फसल में चक्र भृंग के प्रकोप से नुकसान की संभावनाएं – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन किसानों को चालू सप्ताह के लिए उपयोगी सलाह दी गई है। जो इस प्रकार है-
लगभग 60-75 दिन की सोयाबीन फसल में चक्र भृंग से बहुत अधिक नुकसान होने की सम्भावना कम ही होती है और इसके नियंत्रण के लिए कीटनाशकों का छिड़काव आर्थिक रूप से लाभकारी नहीं होता, अतः इससे घबराये नहीं और पौधे के ग्रसित भाग को तोड़कर नष्ट करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )