राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: सोयाबीन मूल्य I तबाह I कीटनाशक I कृषि यंत्र पर सब्सिडी I जैविक खेती I एजोला

23 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…

1.किसान भाई ध्यान दें: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी, 4 अक्टूबर तक करा लें पंजीयन

प्रदेश के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान के साथ ही ज्वार और बाजरा की खरीदी होगी और इसके लिए किसानों को 4 अक्टूबर तक पंजीयन कराना अनिवार्य रहेगा। प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन किया जाएगा। इसके लिए 4 अक्टूबर तक पंजीयन होगा। पूरी खबर पढ़े….

2.पारिजात इंडस्ट्रीज ने खरपतवार नाशक उत्पाद ‘तबाह’ लांच किया

देश की प्रतिष्ठित कम्पनी पारिजात इंडस्ट्रीज इंडिया प्रा लि द्वारा गत दिनों  इंदौर में खरपतवारनाशक उत्पाद ‘ तबाह ‘ लांच किया गया। इस मौके पर कंपनी के ज़ोनल मैनेजर श्री मानसिंह सिसोदिया,ज़ोनल मार्केटिंग मैनेजर श्री गोपाल पंवार, नेशनल चैनल मैनेजर श्री यतेंद्र सिंह चौधरी,पोर्टफोलियो मैनेजर, श्री वीरेन संसारवाल सहित मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र से करीब  70 कृषि आदान विक्रेता उपस्थित थे। पूरी खबर पढ़े….

3.किसान के मूत्र के नमूनों में कीटनाशक अवशेष पाए जाने से स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ीं

अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2023 के बीच एक व्यापक अध्ययन में तेलंगाना, के किसानों  पर कीटनाशक संपर्क के प्रभाव के बारे में चिंताजनक जानकारी सामने आई है। यह शोध भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार के सहयोग से प्रायोजित किया गया था। पूरी खबर पढ़े….

4.नए उत्पाद महावीरा जिरोन पावर प्लस की पहली रैक मंडीदीप पहुंची

देश की प्रतिष्ठित कम्पनी आर. एम. फास्फेट्स एन्ड केमिकल्स प्रा.लि . के लोकप्रिय उत्पाद महावीरा जिरोन के साथ ही नए उत्पाद महावीरा जिरोन पावर प्लस की पहली रैक गत दिनों मंडीदीप पहुंची। जिसमें 1300 मीट्रिक टन महावीरा जिरोन और महावीरा जिरोन पावर प्लस रेलवे रैक से भेजा  गया। जिसे वहीं से सीधे भोपाल , सीहोर और रायसेन के डीलरों को भेज दिया गया। पूरी खबर पढ़े….

5.मध्यप्रदेश: 10 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन शुरू

लंबे समय के इंतजार के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश कृषि विभाग ने राज्य के किसानों के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मल्टीक्रॉप थ्रेशर, रीपर कम सहित 10 कृषि यंत्रों पर आवेदन मांगे गए है। योजना के तहत इन कृषि यंत्रों किसानों को आधे से ज्यादा का अनुदान दिया जायेगा। पूरी खबर पढ़े….

6.एजोला: पशुओं के लिए एक पौष्टिक आहार

हमारे देश में पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है हमारे देश में विशाल पशुधन संसाधन है और यह पशुधन भारत के लगभग 9 प्रतिशत आबादी को रोजगार और 2 तिहाई ग्रामीण समुदायों को आजीविका प्रदान करता है। एजोला जिसे भारत में ‘पशुओं का सुपर चाराÓ के रूप में जाना जाता है। यह चारा पशुओं के लिए प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का एक उत्कृष्ट स्रोत होता है। पूरी खबर पढ़े….

7.खेती में जैविक उपाय कर गुणवत्तायुक्त फसल पैदा करें

भारत में हरित क्रांति का मुख्य उद्देश्य देश को खाद्यान्न मामले में आत्मनिर्भर बनाना था, लेकिन इस बात की आशंका किसी को नहीं थी कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का अंधाधुंध इस्तेमाल न सिर्फ खेतों को बंजर बना देगा, बल्कि पर्यावरण को नुकसान पहँुचाते हुये किसानों की लागत से कमर तोड़ देगा। समस्या सिर्फ रासायनिक खादों के प्रयोग की नहीं है, देश के ज्यादातर किसान परम्परागत कृषि से दूर होते जा रहे हंै I पूरी खबर पढ़े….

8.उद्योगों के लिए हरसंभव सहयोग करेगी राज्य सरकार: डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विकास के कारवां में सरकार को उद्योगपतियों के साथ बराबरी से चलना होगा। हम उद्योगपतियों के साथ सकारात्मक और सहयोगी दृष्टिकोण से कार्य के इच्छुक हैं। मध्यप्रदेश उद्योगपतियों का पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि युक्ति, बुद्धि, क्षमता, योग्यता में भारतीय विश्व में अग्रणी हैं, लेकिन उपलब्धियां अर्जित करने के लिए शासन की सकारात्मक सोच और अनुकूलता आवश्यक है। पूरी खबर पढ़े….

9.खरीफ 2024 में धान-मक्का का उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद

 कृषि विभाग की सलाहकार श्रीमती रुचिका गुप्ता की अध्यक्षता में नई दिल्ली में इस माह हितधारक परामर्श पहल के अंतर्गत परामर्श का दूसरा दौर आयोजित किया। इस चर्चा में विशेष रूप से खरीफ 2024 सीजन के लिए पहले अग्रिम अनुमान जारी होने से पहले कपास और गन्ने के साथ-साथ अनाज और तिलहन के उत्पादन परिदृश्य पर ध्यान दिया गया। यह अक्टूबर 2024 के लिए निर्धारित हैं। पूरी खबर पढ़े….

10.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना करेगा

24 सितम्बर, 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना “धान की सीधी बुवाई” विषय पर ‘एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक संवाद’ की मेजबानी करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ), संयुक्त राज्य अमेरिका के तीन और अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई), फ़िलीपींस के सात प्रतिनिधी भाग लेंगे। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements