पारिजात इंडस्ट्रीज ने खरपतवार नाशक उत्पाद ‘तबाह’ लांच किया
21 सितम्बर 2024, इंदौर: पारिजात इंडस्ट्रीज ने खरपतवार नाशक उत्पाद ‘तबाह’ लांच किया – देश की प्रतिष्ठित कम्पनी पारिजात इंडस्ट्रीज इंडिया प्रा लि द्वारा गत दिनों इंदौर में खरपतवारनाशक उत्पाद ‘ तबाह ‘ लांच किया गया। इस मौके पर कंपनी के ज़ोनल मैनेजर श्री मानसिंह सिसोदिया,ज़ोनल मार्केटिंग मैनेजर श्री गोपाल पंवार , नेशनल चैनल मैनेजर श्री यतेंद्र सिंह चौधरी,पोर्टफोलियो मैनेजर, श्री वीरेन संसारवाल सहित मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र से करीब 70 कृषि आदान विक्रेता उपस्थित थे। नए उत्पाद को लेकर विक्रेताओं में बड़ा उत्साह देखा गया।
श्री चौधरी ने पारिजात कंपनी के बारे में बताया कि पारिजात एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो 80 से अधिक देशों में अपने उत्पाद निर्यात करती है, वहीं भारत में भारतीय किसानों को विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाले उत्पाद पहुंचाती है, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके । श्री संसारवाल ने इसके उपयोग,सावधानी और यह उत्पाद कैसे काम करता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी , ताकि किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि तबाह एक प्री इमरजेंस खरपतवारनाशक है, जिससे फसलों में खरपतवार का नियंत्रण शुरुआती अवस्था में ही मिल जाता है और फसल आरंभिक अवस्था से ही खरपतवार मुक्त रहकर अच्छी बढ़वार करती है , जिससे ज्यादा उत्पादन की संभावना रहती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: