राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

देवास जिले में विजयागंज मंडी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आम सभा आयोजित

21 अगस्त 2024, देवास: देवास जिले में विजयागंज मंडी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आम सभा आयोजित – देवास जिले में विजयागंज मंडी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी की 500 से अधिक अंशधारक महिलाओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति के मुख्‍य आतिथ्‍य में किया गया। अतिथियों द्वारा कंपनी में स्थापित आलू चिप्स निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया। साथ ही इस तीसरी आम सभा में पहली बार कंपनी की 350 अंशधारक बहनों को 01 लाख 78 हजार 500 रुपये प्रॉफिट वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सभी का उत्साहवर्धन करते  हुए विशेष भूमिका निर्वहन करने वाली दीदियों को सम्मानित भी किया‌ गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग‌ एक्सिस डेवलपमेंट संस्थान का रहा।  कंपनी के सीईओ द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का जो कार्य किया गया, वह विस्तार पूर्वक पढ़कर बताया गया। श्रीमती  चिंतामणि  पाटीदार द्वारा कंपनी के  आलू उत्पादन, विपणन, ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग यूनिट आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बीओडी/सक्रिय दीदीयों द्वारा विस्तार पूर्वक किये गये कार्य के बारे में बताया गया।

इस आयोजन में सभी बीओडी बहनें, पार्टनर संस्था के सभी राज्य स्तरीय एवं फील्ड स्तरीय सदस्य, सभी अंशधारक बहनों सहित जिला एवं विकासखंड का अमला एवं विशेष सहयोगी के रूप में एवं राज्य से प्रतिनिधि के रूप में सुश्री मोनिका जायसवाल, श्री चिंतन मेघवानी, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री गुप्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री विजय मीणा, शाखा प्रबंधक एमपीजीबी उपस्थित थे।    

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements