इल्लियों एवं कीटों के बढ़ते प्रकोप का समाधान- जीएसपी क्रॉप साइंस के उत्पाद
02 सितम्बर 2024, इंदौर: इल्लियों एवं कीटों के बढ़ते प्रकोप का समाधान- जीएसपी क्रॉप साइंस के उत्पाद – देश की प्रसिद्ध कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस प्रा लि के डॉ सत्येंद्र पटेल ने बताया कि आगामी 2 सितंबर को अमावस्या है, और इस रात को सभी प्रकार के कीटों एवं इल्लियों के पतंगों के लिए मिलन क्रिया करने का एवं उसके तत्पश्चात अंडे देने का अनुकूल समय होता है, इसके कारण फसल में इल्लियों और कीटों का प्रकोप ज्यादा रहेगा। ऐसी दशा में इस आने वाले नुकसान से बचने के लिए किसानों को विभिन्न फसलों में सुरक्षात्मक रूप से नीचे दी जानकारी के अनुसारकम्पनी उत्पाद स्प्रे करने की सलाह दी जाती है –
सोयाबीन की फसल के लिए स्प्रे।
लाइगर (250 मिली)+सरपंच (400 मिली)/ एकड़
कपास की फसल के लिए स्प्रे।
एसएलआर-525 (500 मिली)+यमराज/रावण (400 मिली)+वेस्पा (200 मिली)/एकड़
मिर्च की फसल के लिए स्प्रे।
लाइगर (250 मिली)+सरपंच (400 मिली)+एलिमेंट (200 मिली)/एकड़
धान की फसल के लिए स्प्रे।
लाइगर (250 मिली)+सरपंच (200 मिली)+ एलिमेंट (200 मिली)/एकड़
या
हेलिप्रो ( 80 मिली)+सरपंच ( 200 मिली)+एलीमेंट (200 मिली)/एकड़
अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 8770391036 पर सम्पर्क करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: