रबी फसलों की बीमा अवधि 10 जन. तक बढ़ी
नई दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2016-17 मौसम के दौरान किसानों की नोटबंदी के कारण निश्चित समय के तहत फसल बीमा कराने में असुविधा को देखते हुए फसल बीमा लेने की अवधि/बैंक द्धारा किसानों के ऋण खाता से प्रीमियम काटने की अवधि को बढ़ाकर 10 जनवरी 2017 कर दिया है। जिससे जो किसान नोटबंदी के दौरान अपनी अधिसूचित फसल का बीमा बैंकों द्वारा नहीं करा सके थे वो अब 10 जनवरी 2017 तक बीमा करा सकेंगे।