अमीर किसानों पर टैक्स लगा सकती हैं सरकार; एपीएमसी सदस्य ने दी जानकारी
18 जनवरी 2024, नई दिल्ली: अमीर किसानों पर टैक्स लगा सकती हैं सरकार; एपीएमसी सदस्य ने दी जानकारी – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की ओर से देश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई हैं। एपीएसी की सदस्य आशिमा गोयल ने कहा कि सरकार एक ओर छोटे व गरीब किसानों के खातों में रकम भेज रही हैं। वही दूसरी ओर टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए ज्यादा कमाई वाले किसानों को टैक्स के दायरे में लाने का विचार कर सकती हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इससे पहले श्री मति गोयल ने मीडिया को कहा कि किसानों को सरकारी भुगतान एक नकारात्मक आयरक की तरह हैं। इसके साथ ही सरकार कम दरों और न्यूनतम छूट के साथ अमीर किसानों के लिए एक सकारात्मक आयकर लागू कर सकती हैं। यह बात आशिमा गोयल ने भारत में कृषि आय पर टैक्स लगाए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)