Advertisement8
Advertisement
राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों पर नही पड़ेगा प्याज की गिरती कीमतों का असर, सरकार ने दिया आश्वासन

14 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: किसानों पर नही पड़ेगा प्याज की गिरती कीमतों का असर, सरकार ने दिया आश्वासन – केंद्र सरकार ने प्याज की महंगाई को कम करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बीच सरकार ने किसानों और ग्राहकों दोनों के हित में फैसला लिया है। सरकार ने आश्वासन दिया हैं कि प्याज पर प्रतिबंध के फैसले से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने उम्मीद जताई हैं कि जनवरी 2024 तक प्याज की मौजूदा औसत कीमत 57.02 रुपये से घटकर 40-20 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्याज के दाम नीचे आने तक सरकार का दखल जारी रहेगा और प्याज के एक्सपोर्ट पर पाबंदी 31 मार्च तक लागू रहेगी। जिसका किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर प्याज का निर्यात जारी रहेगा तो घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता कम हो जोयेगी,  जिससे प्याज का भाव कम होने में समय लगेगा।

Advertisement
Advertisement

प्याज के दामों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार प्याज के निर्यात पर पहले ही पाबंदी लगा चुकी हैं। सरकार ने यह निर्णय प्याज की घरेलू कीमतों को काबू में रखने और उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है। लेकिन प्याज उत्पादक किसान सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं और देश के कई हिस्सों में इसका विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र के नासिक जिले में भी प्याज उत्पादक किसान इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement