साल 2024 के पूसा मेले में किसान खरीद सकते हैं धान की इन किस्मों के बीज
24 जनवरी 2024, नई दिल्ली: साल 2024 के पूसा मेले में किसान खरीद सकते हैं धान की इन किस्मों के बीज – नई दिल्ली में लगने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेले में इस साल किसानों को पूसा बासमति की किस्मों के बीज उपलब्ध करायें जाएंगे। इसके साथ ही इस मेले में कई अन्य तरह के स्टॉल लगेंगे।
आईसीएआर के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने मेले की जानकारी देते हुए कहा कि पूसा संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत प्रजातियों का गुणवत्ता पूर्ण बीज किसानों को हर साल दिया जाता हैं। इस वर्ष पूसा संस्थान धान की नई विकसित किस्में पूसा बासमती 112, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1850, पूसा बासमती 1886, पूसा बासमती 1728, तथा पूसा बासमती 1692 जैसी इन तमाम किस्मों के बीज किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाएंगे।
पिछले साल पूसा कृषि विज्ञान मेले में बीज की कम मात्रा होने के कारण बासमति धान की प्रजातियों के बीज सीमित मात्रा में उपलब्ध कराये गए थे। इस किसानों को काफी समस्याएं आई थी। परंतु इस बार पूसा संस्थान पुख्ता इंतजाम किए हैं। डॉ अशोक कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस बार (कृषि विज्ञान मेला 2024) सभी किस्मों के बीज किसानों को पर्याप्त मात्रा में दिया जायेगा।
दरअसल, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा संस्थान) द्वारा नई दिल्ली में 28 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। इस बार मेले का विषय ‘कृषि उद्यमिता से समृध्द किसान’ रखा गया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)