राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों को पादप जीनोम संरक्षक पुरूस्कार, मिलेगी डेढ़ लाख रूपये की नकद राशि

29 मई 2023, नई दिल्ली: किसानों को पादप जीनोम संरक्षक पुरूस्कार, मिलेगी डेढ़ लाख रूपये की नकद राशि – भारत सरकार कृषि मंत्रालय के पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण द्वारा कृषक समूहों एंव किसानों को परंपरागत व देसी प्रजातियों के संरक्षण के लिए पादप जीनोम संरक्षण पुरस्कार दिया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है।

2022-23 के पादप जीनोम पुरूस्कार उन किसानों एंव कृषक समूहों के लिए अच्छा मौका है, जो किसान किसी भी परंपरागत देसी प्रजातियों का संरक्षण एंव चयन करके विकास का कार्य कर रहे हैं, वे किसान पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के तहत अपना पंजीयन करवा कर पादप जीनोम संरक्षण पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।

पादप जीनोम पुरूस्कार के लिए आवेदन कैसे करें 

पादप जीनोम पुरूस्कार किसान एंव कृषक समूहो को आवेदन करने का तरीका काफी सरल रखा गया। किसान पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के नई दिल्ली कार्यालय या प्राधिकरण कार्यालय की शाखा गुवाहाटी, पालमपुर, पुणे और शिवमोग्गा से व्यक्तिगत रूप से या डाक पोस्ट द्वारा भी कर सकते हैं। आवेदन हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में जमा किया जा सकता हैं और आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई हैं।

क्या हैं आवेदन की आखिरी तारी व पुरूस्कार राशि ?

पादप जीनोम संरक्षक समुदाय पुरस्कार के तहत एक वर्ष में पांच किसान समूहों को पुरस्कार दिया जाता है। इसमें प्रत्येक समुदाय  को दस  लाख रूपये तक का पुरूस्कार ,प्रशस्ति पत्र दिया  जायेगा। वहीँ व्यक्तिगत श्रेणी में  कृषक पुरस्कार के तहत एक वर्ष में दस किसानों के लिए ये  पुरस्कार है। इसमें प्रत्येक किसान  को डेढ़  लाख रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा।

मान्यता पुरस्कार

पादप जीनोम संरक्षक मान्यता पुरस्कार के तहत एक वर्ष में बीस  किसानों को मान्यता पुरस्कार मिलेगा । इसमें प्रत्येक किसान को एक लाख रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2023 रखी गई हैं। इच्छुक व्यक्ति  पुरस्कार के आवेदन पत्र प्राधिकरण की वेबसाइट www.plantauthority.gov.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।

कौन आवेदन कर सकता हैं?

किसानों का समुदाय या वे किसान जो आर्थिक पौधों की भू- प्रजातियों और वन्य प्रजातियों के आनुवांशिक संसाधन  के संरक्षण और चयन के माध्यम से उनके सुधार में लगे हैं और इस प्रकार की  संरक्षित सामग्री को अन्य किसानों के साथ साझा  भी करते हैं , इस पुरूस्कार के लिए आवेदन  कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements