रबी फसलों का विपणन एवं भंडारण सावधानी से करें
नई दिल्ली । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रबी फसलों की कटाई के बाद उनके भंडारण एवं वितरण व्यवस्था के लिए किसानों को दिशा निर्देश जारी किए है ।परिषद के दिशा निर्देशों के मुताबिक किसान भाई फसलों की साफ-सफाई ग्रेडिंग पैकेजिंग करते वक्त चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं ।साथ ही तैयार अनाज ,मोटे अनाज एवं दालों के भंडारण के पूर्व उसे समुचित रूप से सुखा लें तथा पुराने जूट के बोरों का उपयोग ना करें । इसके साथ ही परिषद ने कृषकों को सलाह दी है कि कोल्ड स्टोरेज , सरकारी गोदाम तथा अन्य गोदामों द्वारा सप्लाई की गई जूट की बोरियों का उपयोग सावधानी से करें ।
मंडियों एवं नीलामी स्थल तक अनाज का परिवहन करते वक्त अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें ।इसके साथ ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कहा कि बीज उत्पादक किसानों को बीज कंपनियों तक परिवहन की अनुमति दी गई है जिससे खरीफ सीजन के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज पर्याप्त रूप से उपलब्ध हो सके तथा किसानों को बीजों का भुगतान भी समय पर हो पाए आईसीएआर ने किसानों को सब्जी बीजों के सीधे वितरण में विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी है ।