National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

ऑल इंडिया डीलर संगठन की फर्टिलाइजर एसोसिएशन से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Share

31 अगस्त 2023, नई दिल्ली: ऑल इंडिया डीलर संगठन की फर्टिलाइजर एसोसिएशन से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा –  ऑल इंडिया एग्रो इनपुट्स डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन कलंत्री के नेतृत्व में म, प्र, के अध्यक्ष श्री मानसिंह राजपूत, हरियाणा के प्रधान श्री हरमेश सिंह एवं छत्तीसगढ़ के सचिव श्री अतुल मूंदड़ा ने नई दिल्ली में फर्टीलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल श्री अरविन्द चौधरी एवं सचिव श्री प्रसाद के साथ विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की   l संगठन द्वारा  काम्प्लेक्स उर्वरकों पर डीलर मार्जिन को 8% तक बढ़ाने ,एमएफएमएस का जो 50 रुपए प्रति टन का डीलरों का मार्जिन बंद कर दिया गया है शुरू करने पर बात हुई  l

एफएआई इस बात पर सहमत है कि टॉप 20 की लिस्ट को हमेशा के लिए समाप्त किया जाना चाहिए, एफएआई द्वारा टैगिंग को रोकने पर  डायरेक्टर जनरल ने  आश्वासन दिया  कि वे  सरकार के साथ चर्चा कर  इस समस्या का स्थाई हल निकालने की कोशिश करेंग l यूरिया को सेकेंडरी पॉइंट तक FOR  भेजने के लिए रैक पॉइंट से अंतिम बिंदु तक जितना किराया लगता है वह कंपनी द्वारा भुगतान किया जाए ,फर्टिलाइजर लाइसेंस धारक की असामयिक मृत्यु होने पर उसके निकटतम परिवार जनों को लाइसेंस का नामांतरण किया जाएगा ऐसा प्रस्ताव भी एफएआइ के माध्यम से सरकार को दिया जाय  l कतिपय नामी कंपनियों द्वारा स्वयं के नाम से अन्य लोकल कंपनियों से पैक हो रहे मटेरियल की क्वॉलिटी मेंटेन नहीं हो रही है ऑल इंडिया संघ की मांग पर एफएआई केंद्रीय सरकार को इस बारे में सुझाव देगी ,फ़र्टिलाइज़र के नए लाइसेंस के लिए 15 दिन के कोर्स को एफएआई एवं ऑल इंडिया संगठन के प्रदेश स्तर के संगठन के माध्यम से  करवाने  आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ है । यह जानकारी एसोसियेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय रघुवंशी द्वारा दी गई।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements