National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

केंद्र सरकार ने मिलिंग व बॉल खोपरा के एमएसपी में की वृध्दि

Share

27 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मिलिंग व बॉल खोपरा के एमएसपी में की वृध्दि – केंद्र सरकार ने 2024 सीजन के लिए खोपरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित कर दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले की घोषणा की।

केंद्र सरकार ने मिलिंग खोपरे का एमएसपी बढ़ाकर 11,160/क्विंटल कर दिया हैं जो पहले 10,860 रूपये प्रति क्विं था। मिलिंग खोपरे का उपयोग अधिकतर तेल प्रयोजनों के लिए किया जाता हैं। जबकि बॉल खोपरा के एमएसपी को 11750/ रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 12,000 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements