राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

एफडी सहित अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ीं

केन्द्र सरकार ने दिया नए साल का तोहफा

04 जनवरी 2023,  नई दिल्ली । एफडी सहित अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ीं – केन्द्र सरकार ने आम लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने एक जनवरी से पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट सहित कई छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। पीपीएफ स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। ये इजाफा जनवरी मार्च तिमाही की ब्याज दरों में किया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जनवरी मार्च 2023 तिमाही के लिए ब्याज दरों में 110 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में होती है। इनके लिए ब्याज दर निकालने का फॉर्मूला श्यामला गोपीनाथ कमेटी ने दिया था।

योजना में कितना ब्याज मिलेगा
योजना नई दरें
(%में)
पुरानी दरें
(% में)
सेविंग अकाउंट 4 4
1 साल टाइम डिपॉजिट 6.6 5.5
2 साल टाइम डिपॉजिट 6.8 5.7
3 साल टाइम डिपॉजिट 6.9 5.8
5 साल टाइम डिपॉजिट 7 6.7
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 7 6.8
किसान विकास पत्र 7.2 7
पीपीएफ 7.1 7.1

महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

Advertisements