राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

कृषि यंत्र व प्रसंस्करण मशीनों पर केन्द्र सरकार ने बढ़ाया अनुदान

25 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: कृषि यंत्र व प्रसंस्करण मशीनों पर केन्द्र सरकार ने बढ़ाया अनुदान – केंद्र सरकार ने कृषि यंत्र व प्रसंस्करण मशीनों पर अनुदान बढ़ा दिया है। इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्रालय नई दिल्ली ने गत दिनों सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) के तहत मौजूदा मानदंडों के अनुसार विभिन्न फसलों में प्रयुक्त होने वाली प्रसंस्करण मशीनों अनुदान को अधिकतम किए जाने की सूचना समेकित सूची के साथ जारी की है। मिसाल के तौर पर राइस ट्रांस प्लांटर जिस पर  पहले अधिकतम अनुदान साढ़े तीन लाख रु था उसे अब बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। अन्य मशीनों की समेकित सूची को वेबसाइट https://farmech.gov.in/ पर देखा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि इन मशीनों पर अजा /अजजा, लघु एवं सीमांत कृषक, महिला कृषक को कृषि  मशीनों और उपकरण पर 50 प्रतिशत और अन्य वर्ग  को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसी तरह कटाई के बाद और मूल्यवर्धन मशीनरी/उपकरण/प्रौद्योगिकी पर आरक्षित वर्ग को 60 प्रतिशत और अन्य वर्ग को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के उपायुक्त (एम एवं टी) द्वारा गत दिनों विभिन्न राज्यों, आईसीएआर और निर्माताओं द्वारा प्रसंस्करण मशीनों पर क्षमतावार प्रावधान करने का अनुरोध किया गया था, जिसे स्वीकार करते हुए उल्लेखित मशीनों पर अधिकतम सब्सिडी की अनुमति दी गई है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements