एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

पैडी ट्रांसप्लांटर किसान मांगेगा, अनुदान पर उपलब्ध हो जायेगा, कृषि यंत्रों का कोटा जारी

18 जून 2021, इंदौर । पैडी ट्रांसप्लांटर किसान मांगेगा, अनुदान पर उपलब्ध हो जायेगा, कृषि यंत्रों का कोटा जारी  – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर को मांग अनुसार (ऑन डिमांड ) श्रेणी में रखा गया है। इच्छुक कृषक अपने अभिलेखों (भूमि के लिए बी -1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है। उल्लेखनीय है कि इस यन्त्र हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा।

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय,  द्वारा  वर्ष 2021-22 के लिए  ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। कृषक 16 जून दोपहर 12 बजे से 24 जून 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।  प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 25 जून 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।  आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र  इस प्रकार हैं -1. सीड ड्रिल ( 9 टाइन एवं अधिक )  2. सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल  (11  टाइन)  3. रोटावेटर ( 6 फ़ीट )  और 4. रेज्ड बेड प्लांटर /रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी 52 जिलों के लिए रेज्ड बेड प्लांटर /रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट के कुल लक्ष्य 674, सर्वाधिक 40-40 हरदा-होशागाबाद जिलों के लिए , सीड ड्रिल के कुल लक्ष्य 1580 , सभी जिलों के लिए 30-30,  सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल के कुल लक्ष्य 800, सर्वाधिक हरदा में 25, तथा रोटावेटर के कुल लक्ष्य 1700, सर्वाधिक हरदा में 66 और बाकि जिलों के लिए 30-35 रोटावेटर का लक्ष्य जारी किया गया है। इन लक्ष्यों में सामान्य , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के लघु , सीमान्त और महिला कृषकों के वर्गवार लक्ष्य शामिल हैं ।   

पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर  मांग पर उपलब्ध  :  कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर को मांग अनुसार (ऑन डिमांड ) श्रेणी में रखा गया है। इच्छुक कृषक अपने अभिलेखों (भूमि के लिए बी -1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है। उल्लेखनीय है कि इस यन्त्र हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा।

 
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *