कृषि यंत्रों के लिए 9 जनवरी तक आवेदन करें
30 दिसंबर 2021, इंदौर । कृषि यंत्रों के लिए 9 जनवरी तक आवेदन करें – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर निम्नलिखित कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है । कृषक दिनांक 30 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से 09 जनवरी 2022 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 10 जनवरी 2022 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।
आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र इस प्रकार हैं :-
1. स्ट्रॉ रीपर ( कृषक वर्ग सामान्य,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु)
2. रिवर्सिबल प्लाऊ/मेकेनिकल/हाइड्रोलिक (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु)
ध्यान देने योग्य बात यह है कि उपरोक्त समस्त यंत्रों पर धरोहर राशि रू. 5000 /- जमा करना अनिवार्य होगा।
मुझे बॉस बनाने वाला रीपर चाहिए
Deluxe threser 60 hp
Riper chayiye ji
Village umari post Kosi khurd district mathura
Village umari post Kosi khurd district mathura up
Hydronic book pls
Sir
Regarding
Sonal Yadav