National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

भारत में मूंग के आयात पर प्रतिबंध के बाद कीमतों में उछाल

Share

25 फरवरी 2022, नई दिल्ली । भारत में मूंग के आयात पर प्रतिबंध के बाद कीमतों में उछाल केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 11 फरवरी 2022 की अधिसूचना के माध्यम से तत्काल प्रभाव से मूंग के आयात पर प्रतिबंध लगाने का घरेलू बाजार मूल्य पर गहरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ रहा है और इससे प्रमुख उत्पादक राज्यों की महत्वपूर्ण मंडियां  में इसकी कीमतों में भारी वृद्धि हुई है।

एक मार्केट विश्लेषक  कंपनी इग्रेन इंडिया के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण मंडियों में 11 फरवरी की तुलना में 22 फरवरी को मूंग की कीमतों में 100-800 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई। सुमेरपुर मंडी में 500-1000 रुपये प्रति क्विंटल और ललितपुर मंडी में 800 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई। जोधपुर में मूंग के भाव में हुई तेजी 300 रुपये प्रति क्विंटल, गुलबर्गा (कलबुर्गी) 500 रुपये प्रति क्विंटल, लातूर 100 रुपये, मेड़ता सिटी 200 रुपये, पिपरिया 200-500 रुपये, इंदौर 200-300 रुपये, अहमदनगर 400 रुपये और 200 से 500 रुपये की वृद्धि केकड़ी मंडी में रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।

उधर, बरसी और हरदा मंडी में मूंग के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. म्यांमार में मूंग की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है। भारत में मूंग का सबसे बड़ा आयात म्यांमार से होता है। ज्ञात हो कि वाणिज्य मंत्रालय ने पहले मूंग के आयात अनुबंध को 31 मार्च तक और इसे 30 जून तक भारतीय बंदरगाहों तक पहुंचने की अनुमति दी थी। इस अवधि के लिए मूंग के आयात को प्रतिबंधित सूची से हटाकर ‘मुक्त’ सूची में शामिल करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अचानक 11 फरवरी को मंत्रालय ने मूंग के आयात पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी कर दी. इससे आयातक काफी चिंतित और परेशान हैं। गौरतलब है कि फिलहाल कहीं भी नए मूंग के माल की आवक शुरू नहीं हुई है।

खरीफ सीजन की मूंग की फसल पहले ही कट चुकी है, जबकि रबी सीजन मूंग की आपूर्ति अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। ऐसे में सरकार के अचानक से आयात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से हर कोई हैरान है. मूंग की कीमतों में भी अप्रत्याशित गिरावट नहीं आई। विभिन्न संगठन सरकारी आदेश को अनुचित मान रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि अगले ही दिन वाणिज्य मंत्रालय ने मूंग के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया, मसूर के आयात पर सीमा शुल्क में भारी कटौती की गई। इसके तहत अमेरिका के अलावा अन्य देशों से मसूर के आयात को शुल्क मुक्त कर दिया गया और अमेरिकी मसूर पर आयात शुल्क 33 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया गया।

महत्वपूर्ण खबर: पीआई इंडस्ट्रीज ने धान की फसल के लिए नया उत्पाद डिसरप्टर लॉन्च किया

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *