आल इंडिया एग्रो इनपुट ने केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं सचिव को डीलरो की समस्या से अवगत कराया
8 फरवरी 2023, नई दिल्ली । आल इंडिया एग्रो इनपुट ने केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं सचिव को डीलरो की समस्या से अवगत कराया – आल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन कलंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी एवं केन्द्रीय कृषि सचिव श्री मनोज आहूजा से मुलाकात कर देश के कृषि आदान व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। एवं निवेदन किया कि 12 सप्ताह के गजट नोटिफिकेशन को जल्द से जल्द 1 साल के लिए आगे बढ़ाया जाए। जिस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय कृषि सचिव श्री मनोज आहूजा को निर्देशित किया कि वे इस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करें एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करें । इनपुट डीलर संघ की श्री आहूजा के साथ बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी उनमें प्रमुख हैं।
कीटनाशक व्यापारियों के लिए 12 सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि को 1 साल और आगे बढ़ाने, खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयों के सैंपल फेल होने पर निर्माता कंपनी पर कार्यवाही करने, विक्रेता की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को लाइसेंस ट्रांसफर किए जाने, पिसी जोड़ने एवं रिनिवल प्रक्रिया को सरल बनाया जाये। चर्चा में श्री आहूजा ने शीघ्र संज्ञान लेने की बात कही। मुलाकात में संघ के प्रवक्ता श्री संजय कुमार रघुवंशी (उज्जैन) एंव अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम